Tue. Jul 22nd, 2025

Meerut Accident News : खड़े ट्रक में घुसी ईको के परखच्चे उड़े, तीन लोगों की माैत सात घायल

Meerut Accident News

Meerut Accident News : मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 7 लोग घायल हो गए हैं।

Meerut Accident News : खरखाैदा : मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरखाैदा थानाक्षेत्र के गांव धानोटा के सामने हाईवे पर भीषण हादसा हो गया है। यहां सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में एक इको कार घुस गई। जिसमें कार चालक सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शव मोर्चरी भिजवाए व सभी घायलों को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया है। तीनों मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी खरखौदा भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि सभी लोग चंडीगढ़ के लिए निकले थे।

इस तरह हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव धानोटा के सामने सड़क किनारे एक खराब ट्रक खड़ा था। मंगलवार तड़के करीब 4:00 पीलीभीत से पंजाब जा रही सवारी से लदी एक कार ट्रक में घुस गई।

मृतकों में ये हैं शामिल
हादसे में कार का चालक जुनैद (22)पुत्र जमील अहमद निवासी नवाबगंज बरेली, अनिल कश्यप (28) पुत्र मूल चंद कश्यप निवासी लखा खारा थाना गजरौला पीलीभीत, सुनील कश्यप (20) पुत्र मूलचंद कश्यप तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों में ये हैं शामिल
घायलों में प्रेमपाल पुत्र दयाराम निवासी लखा खारा, श्यामू मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा निवासी लखा खारा, सूरजपाल पुत्र दयाराम पाल निवासी लखा खारा, आनंदपाल पुत्र छोटेलाल निवासी मुरैना थाना देवरिया अनिल पुत्र दिलीप कुमार निवासी सुहादा थाना गजरौला, प्रदीप पुत्र दयाराम निवासी लखा खारा, हरिओम पुत्र मुन्ना लाल निवासी पुरैना थाना देवरिया शामिल हैं। ये सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

About The Author