Sat. Jul 5th, 2025

Meenakshi Lekhi: ‘क्या भारत सिर्फ मेरी…’, केरल में भारत माता की जय न बोलने वालों पर गुस्साईं केंद्रीय मंत्री

Meenakshi Lekhi Kozhikode : विदेश एवं सांस्कृतिक मामलों की राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को यहां दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।

कोझिकोड (Meenakshi Lekhi Kozhikode)। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने शनिवार को केरल के कोझिकोड में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में मीनाक्षी लेखी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को ‘भारत माता की जय’ (Bharat Mata Ki Jai) का नारा लगाने को कहती हैं, लेकिन कुछ लोग नारा न लगाते हुए हाथ बांधे खड़े रहते हैं। इस पर वे भड़क जाती हैं और एक महिला को तो तत्काल कार्यक्रम स्थल छोड़ने को कह देती हैं।

अपने संबोधन के आखिरी में मीनाक्षी लेखी ने वहां मौजूद लोगों से ‘भारत माता की जय’ का नारा लगवाया। उन्होंने पाया कि सामने मौजूद लोगों में से कुछ नारा नहीं लगा रहे हैं। उन्होंने दोबारा नारा लगवाया तो भी कुछ लोग हाथ बांधे बैठे रहे। इन पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि क्या भारत माता सिर्फ मेरी माता है, आप लोगों की नहीं है।

तीसरी बार फिर नारा लगवाया और वहां पीली साड़ी में मौजूद एक महिला की ओर इशारा किया। महिला नारा लगाने के बजाए हाथ बांधे बैठी थी। इस पर मीनाक्षी लेखी गुस्सा हो गईं और उन्होंने महिला को तत्काल वहां से रवाना होने को कह दिया।

About The Author