Medical Colleges Details: मेडिकल कॉलेजों का विवरण होगा सार्वजनिक,पारदर्शिता के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की पहल

Medical Colleges Details:

Medical Colleges Details: बोर्ड के निर्देशक शंभूशरण कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि बड़े पैमाने पर जनता इन मेडिकल कॉलेजों का विवरण प्राप्त कर सकती है। यह NMC की वेबसाइट पर मौजूद रहेगी।

Medical Colleges Details रायपुर। देश की चिकित्सा शिक्षा मेंपारदर्शिता लाने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने सभी मेडिकल कॉलेजों का विवरण सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है।

अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड के इस फैसले का सबसे बड़ा लाभ यह रहेगा कि मेडिकल कॉलेजों के दावों की सच्चाई सामने रहेगी। विवरण सार्वजनिक होने के बाद कोई भी व्यक्ति यह पता कर सकगा कि किस मेडिकल कॉलेज के पास कितना बेहतर बुनियादी ढांचा है। इतना ही नही, फैकल्टी से लेकर अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति और संख्या भी सार्वजनिक होगी। बोर्ड के निर्देशक शंभूशरण कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि बड़े पैमाने पर जनता इन मेडिकल कॉलेजों का विवरण प्राप्त कर सकती है। यह NMC की वेबसाइट पर मौजूद रहेगी। जो शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से लागू रहेगा।

जन्म, मृत्यु का ब्योरा तक आएगा सामने

आयोग के अनुसार विवरण के तहत मेडिकल कॉलेजों को हर वर्ष अलग-अलग जानकारी देनी होगी। मसलन छात्र प्रवेश, अस्पताल विवरण, चिकित्सा भार, जन्म लेने वाले शिशु, उपचार के दौरान दम तोड़ने वाले लोग, छात्रों के पास आउट होने का विवरण आदि अपडेट होते रहेगा।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews