मथुरा : राधारानी मंदिर बरसाने में आपत्ति जनक कपडे पहन कर जाना हुआ बैन, छोटे कपडे पहन कर मंदिर न जाए भक्त गण
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/06/barsana-shri-radha-rani16359242961668020059_1687457718.webp)
barsana-shri-radha-rani
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित बरसाना के विश्व प्रसिद्ध राधारानी मंदिर ने एक ड्रेस कोड जारी किया है, जिसके तहत मंदिर में हाफ पैंट और मिनी स्कर्ट सहित अन्य आपत्तिजनक कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राधारानी मंदिर के एक अधिकारी रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के बाहर एक नोटिस लगाया गया है, जिसमें कहा गया है कि यह नियम एक हफ्ते के भीतर लागू कर दिया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद ने दिया था ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद ने राधा रानी मंदिर के रिसीवर को एक ज्ञापन दिया था। जिसमें मंदिर परिसर में अमर्यादित वस्त्रों से प्रवेश सूचना बोर्ड लगाने की मांग की गई थी। छाता प्रखंड अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने इस ज्ञापन में कहा गया था कि सनातन संस्कृति की रक्षा एवं सनातन धर्म को सुव्यवस्थित हेतु यह प्रयास करना अत्यंत आवश्यक है। जिससे समाज को संस्कृति और परंपरा के लिए जागृत किया जा सके।
मंदिर के मुख्य द्वार पर लगाया गया बोर्ड
बरसाना में ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित श्री जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब मर्यादित और पारंपरिक कपड़े पहनकर ही आना होगा। मंदिर के प्रबंधन ने यह सूचना देने के लिए मंदिर के मुख्य द्वार पर एक बोर्ड लगा दिया गया है। सफेद छतरी से मंदिर में ऊपर चढ़ने के बाद मुख्य द्वार पर पहुंचते ही यह बोर्ड नजर आ जाएगा।
मंदिर के रिसीवर रास बिहारी गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान में ज्यादातर श्रद्धालुओं के पहनावे शोभनीय नहीं है। जब शादी में जाते हैं तो अलग वस्त्र पहनते हैं, होली खेलते हैं तो अलग वस्त्र पहनते हैं। अलग अलग जगह जाने पर उसी के अनुसार कपड़े पहनते हैं। इसी तरह जब मंदिर आएं तो उसी तरह के वस्त्र और आभूषण पहनकर आएं। जिससे मंदिर स्थल की मर्यादा बनी रहे।