Wed. Oct 15th, 2025

यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष का हुआ ऐलान, माता प्रसाद पांडे को मिली जिम्मेदारी

यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष का ऐलान हो गया है। माता प्रसाद पांडे को ये जिम्मेदारी मिली है।

यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष का ऐलान हो गया है। माता प्रसाद पांडे को यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना गया है। अखिलेश सरकार में विधानसभा अध्यक्ष थे। माता प्रसाद सात बार के विधायक हैं। वह सिद्धार्थ नगर के इटवा विधानसभा सीट(समाजवादी पार्टी) से विधायक हैं।

जानकारी दे दें कि नेता प्रतिपक्ष की रेस में इंद्रजीत सरोज, रामअचल राजभर और तूफानी सरोज का नाम भी शुमार था, लेकिन फाइनल मोहर  माता प्रसाद पांडे के नाम पर लगी। माता प्रसाद प्रदेश की राजनीति में कद्दावर नेता की पहचान रखते हैं। वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं। माता प्रसाद को अखिलेश का करीबी माना जाता है।

बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव खुद ही नेत प्रतिपक्ष थे। वह मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से विधायक थे। लेकिन, 2024 लोकसभा चुनाव में कन्नौज से सांसद चुने जाने पर उन्होंने करहल विधानसभा सीट छोड़ दी थी और नेता प्रतिपक्ष का पद भी छोड़ दिया था। जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी के इटवी विधानसभा सीट से विधायक माता प्रसाद पांडे नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

 

About The Author