Mahakumbh: जनसैलाब से प्रयागराज में भीषण जाम, महाशिवरात्रि पर कैसी रहेगी व्यवस्था?

Mahakumbh Today Update: उत्तर प्रदेश के ‘प्रयागराज महाकुंभ’ का शनिवार (22 फरवरी) को 41वां दिन है। कुंभ में आज भी आस्था का जनसैलाब है। प्रयागराज में एंट्री पॉइंट से लेकर शहर के अंदर तक भीषण जाम है। संगम से 10 किमी पहले गाड़ियों को रोका जा रहा है। यहां से संगम तक लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। भीषण जाम को देखते हुए प्रशासन ने 24 फरवरी को 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम नहीं कराने का फैसला लिया है। इस दिन का एग्जाम 9 मार्च को कराया जाएगा। 22 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा संगम में डुबकी लगाएंगे। CM योगी कई घंटे महाकुंभ में रहेंगे।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ी, देखिए वीडियो 

महाशिवरात्रि की व्यवस्था देखने पहुंचेंगे योगी 
26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। मुख्य स्नान के साथ 26 को महाकुंभ का समापन होगा। मेला खत्म होने में 4 दिन और बचे हैं। अब श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी। प्रशासन को अंदेशा है कि भारी भीड़ आएगी। सीएम के निर्देश पर स्वरूप रानी नेहरू (SRN) अस्पताल में इमरजेंसी सर्विस बढ़ा दी गई है। ICU बेड की संख्या बढ़ाकर 147 कर दी गई है। पहले यहां ICU के 52 बेड थे। लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था की तैयारियां देखने सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ पहुंचेंगे। योगी कई घंटे प्रयागराज में रहेंगे।

जानिए योगी आज कब, क्या करेंगे 
प्रोटोकॉल के मुताबिक, सीएम योगी दोपहर 1 बजे अरैल में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे। 3 बजे तक सीएम का कार्यक्रम रिजर्व है। इसी बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा आएंगे। सीएम योगी नड्डा से मुलाकात करेंगे। कुंभ कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। इसके बाद 3 बजे जेपी नड्डा के साथ संगम में स्नान करेंगे। बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट में दर्शन-पूजन करेंगे। फिर अरैल और वहां से बमरौली एयरपोर्ट जाएंगे। जेपी नड्‌डा को विदाई देंगे। रात 9 बजे सीएम लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

भीड़ के कारण यूपी बोर्ड की परीक्षा टली
महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ के कारण प्रयागराज में होने वाली 24 फरवरी की यूपी बोर्ड की परीक्षा को टाल दिया है। इस दिन का  पेपर 9 मार्च को कराया जाएगा। 24 फरवरी को पहली पाली में हाई स्कूल के हिंदी और इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान की परीक्षा होनी थी। दूसरी पाली में हाईस्कूल के हेल्थ केयर और इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा होनी थी। भीड़ के चलते प्रयागराज में स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन लगेंगी।

रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए 
नई  दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए रेलवे ने प्रयागराज के कई रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बना दिए हैं। यह व्यवस्था महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बनाई है। प्रयागराज जंक्शन पर 1.15 लाख वर्ग फीट, नैनी में 1.14 लाख वर्ग फीट, प्रयागराज छिवकी में 80 हजार वर्ग फीट, प्रयाग जंक्शन पर 1.07 लाख वर्ग फीट, फाफामऊ जंक्शन पर 94 हजार वर्ग फीट, झूंसी में 1.93 लाख वर्ग फीट और प्रयागराज रामबाग में 43 हजार वर्ग फीट में स्थायी और अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाई है।

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु सावधान
महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु सावधान हो जाएं…!  महाकुंभ में महिलाओं की प्राइवेसी में खलल डाली जा रही। संगम में स्नान करते, कपड़े बदलते समय महिलाओं के चोरी-छिपे फोटो-वीडियो बनाए जा रहे हैं। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। बुधवार को कुंभ मेला पुलिस ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। अब तक 101 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR हो चुकी है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews