Mass Suicide in MP : MP में हुआ बुराड़ी जैसा कांड, एक ही घर में मिली पांच लोगों की लाशें
![Mass Suicide in MP](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/07/2518b792-165f-4389-90b3-95a80ac21a89-1024x576.jpeg)
Mass Suicide in MP : MP के अलीराजपुर में एक परिवार के सामूहिक हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां एक ही घर से परिवार के पांच लोगों की लाशें मिली है।
Mass Suicide in MP : अलीराजपुर : मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में दिल्ली के बुराड़ी जैसी खौफनाक घटना सामने आई है। सोमवार (1 जुलाई) को अलीराजपुर जिले के रौड़ी गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जिनके शव घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। बता दें कि घटना अलीराजपुर शहर के वालपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव राउड़ी की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पांचों लोगों की लाशें घर की छत से फंदे पर लटकी मिली हैं।
पहली नजर में मामला पुलिस को सुसाइड का ही लग रहा है। फिर भी पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच करने की बात भी कही है। वारदात स्थल पर SP राजेश व्यास पहुंचे हैं। गुनेरी पंचायत के लोग और ग्रामीण पर जुटे हैं। पुलिस मृतकों के पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर रही है। अभी तक सुसाइड करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। सुसाइड या हत्या, दोनों एंगल से कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
8 साल पहले भी हुआ था इसी तरह का कांड
8 साल पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी। जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की लाशें मिली थी। इस घटना में 30 जून 2018 की चुंडावत परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। अब ऐसी ही घटना अलीराजपुर जिले में सामने आई, जहां परिवार के पांच लोग फांसी के फंदे पर झूलते मिले।