रक्षाबंधन पर्व पर सजने लगा राखी का बाजार….!
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/08/lllll-1024x640.png)
ग्राहकी आनी शुरू हो गई दूर दराज हेतु पोस्ट करना शुरू
रायपुर। सनातन धर्मालंबियों का महत्वपूर्ण रक्षाबंधन पर्व माहांत में 30 तारीख को पड़ रहा है। जो पखवाड़े भर दूर होने के बावजूद हाट-बाजार में बूम की ओर है।
राजधानी समेत समूचे प्रदेश के अंदर हाट-बाजारों में दुकानों, फुटकर स्थलों पर राखियां सज चुकी है। थोक वालों ने कई माह पूर्व आर्डर दे रखा था। जहां से माल की पहली खेप 15-20 दिन पूर्व पहुंच चुकी है। दूसरी खेप कुछ जगह पहुंची है तो कुछ जगह पहुंचने वाली। सप्ताहांत तक दूसरी खेप सभी जगह पहुंच चुकी होगी। उधर छोटे-मंझोले, बड़े शहरों गांव के चिल्हर व्यापारी पिछले माह से माल ले जाने लगे हैं।
इस बार दाम पूर्व की अपेक्षा बढ़े हुए हैं। बावजूद 10 से लेकर ढाई- तीन हजार तक की राखी उपलब्ध है। ज्वेलर्स में तो (ढाई, तीनहजार से 8-10हजार) तक की राखी है। माहांत में पर्व होने से ऐसी बहनें जिनके भाई दूर-दराज में रहते हैं। या जो मायके नहीं जा पा रही हैं। अभी से राखी डाक से भेज रही हैं। ताकि समय पर गंतव्य पहुंच सके। आधे से अधिक बहनें प्रत्यक्ष राखी बांधेगी पोस्ट डाकघर विभाग में स्पेशल डिब्बे लगा दिए हैं। तो वहीं सैकड़ों, बहने समय निकालकर पसंदीदा राखी लेने हाट- बाजार जा रही हैं। राजधानी के समस्त बाजार, फुटपाथ चौक चौराहे, फुटकर व्यापारी राखी स्टाल लगा ग्राहकों को लुभाने लगे हैं।
उधर भाई लोग अपनी बहना के वास्ते राखी गिफ्ट (उपहार) हेतु हाट-बाजार पहुंचने लगे हैं। अभी 15 दिन समय हैं। इसलिए आर्डर कर दें रहे हैं। आर्डर लिस्ट में मोबाइल, घड़ी, कैमरे, पर्स परिधान साड़ी, जूती-चप्पल, श्रृंगार प्रसाधन, सोने चांदी के विविध आभूषण आदि शामिल हैं।