माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे कर्मियों पर किया हमला, वाहनों में लगाई आग

झारखंड में नक्सलियों का उत्पात नहीं थम रहा। बुधवार देर रात पलामू जिले के महुडंड में हथियारबंद माओवादियों के दस्ते ने एक साथ आठ वाहनों में आग लगा दी। ज्यादातर वाहन ऐसे हैं, जिनका इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया जा रहा था। इस दौरान नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे कर्मियों की पिटाई की और हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार की शाम राजधानी रांची से लगभग 220 किलोमीटर दूर छतरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हल्दिया घाटी इलाके में यह घटना घटी।
छतरपुर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि कम से कम 15 माओवादी सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे और एक निजी कंपनी के दो कर्मचारी पर हमला कर दिया और वहां मौजूद वाहनों में भी आग लगा दी। उन्होंने कहा, ‘माओवादियों ने ट्रकों समेत छह वाहनों में भी आग लगा दी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि माओवादियों ने उगाही के लिए साइट पर हमला किया था।’ पुलिस ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं और इस घटना में शामिल माओवादियों को पकड़ने के लिए अभियान भी शुरू कर दिया है।