अनुच्छेद-370 निरस्त होने की सालगिरह पर महबूबा समेत कई नेता नजरबंद, पीडीपी कार्यालय को भी किया गया सील

जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की चौथी वर्षगांठ के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत घाटी के अन्य नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मुफ्ती की जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आज सेमिनार आयोजित करने की इजाजत मांगी थी लेकिन प्रशासन ने इजाजत देने से इनकार कर दिया साथ ही पीडीपी नेताओं के खिलाफ ये कार्रवाई भी की है।

अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से हटे आज यानी शनिवार को पूरे चार साल हो गए हैं। पीडीपी ने 5 अगस्त को पीडीपी मुख्यालय श्रीनगर के सामने शेर-ए-कश्मीर पार्क में एक शांतिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट (डीसी) श्रीनगर से उचित अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया।साथ ही प्रशासन ने श्रीनगर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का मुख्यालय सील कर दिया है, यहां तक कि किसी भी कर्मचारी को भी कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है।

पीडीपी कार्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा –

जम्मू शहर के गांधी नगर स्थित पीडीपी कार्यालय के बाहर सुरक्षा को बढ़ाया गया है। यहां कार्यालय में आवाजाही तो जारी है, लेकिन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नेशनल कांफ्रेंस की तरफ से उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया कि उनके पार्टी कार्यालय को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है। किसी को भी कार्यालय के अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। इसमें ये भी लिखा गया है कि प्रशासन का ये कदम उनकी घबराहट को उजागर करता है और पिछले 4 वर्षों में बड़े सुधारों के सरकार के दावों को खोखला करार देता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami