कांग्रेस के अनेक मंत्री और विधायक अपने दम पर जीतने वाले हैं चुनाव, CM भूपेश बघेल का दावा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल विधायकों और मंत्रियों के परफॉर्मेंस को लेकर किये गए सवाल पर कहा कि हमारे 71 विधायक हैं। उसमें हो सकता है दो -चार लोगों की स्थिति खराब हो, लेकिन सब की स्थिति तो खराब नहीं है।” इसके अलावा चेहरे के प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे बहुत सारे नेता ऐसे हैं, जो अपने दम पर जीतने वाले हैं। इनमें रामपुकार सिंह, प्रेमसाय सिंह टेकाम, टी एस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, उमेश पटेल और कवासी लखमा जैसे बहुत सारे लोग हैं।
सरकार रिपीट करने का दावा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये सभी लोग अपने दम पर विपरीत परिस्थितियों में चुनाव जीत जीत के आए हैं। मैंने दो-चार नाम लिए, लेकिन बहुत सारे ऐसे नाम हैं, जो अपने दम पर जीतते हैं। वहीं जो पार्टी सिंबल पर पहली बार जीते हैं, उनके लिए भी ये नहीं कह सकते कि वो विपरीत परिस्थितियों में जीते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सरकार रिपीट करने का दावा करते हुए कहा कि हमारे अधिकांश विधायकों और मंत्रियों का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा है. तभी सरकार रिपीट होगी। यदि परफॉर्मेंस खराब है, तो सरकार कैसे बनेगी, विधायक जीतेंगे तभी सरकार बनेगी।
भाजपा पर साधा निशाना
CM ने कहा कि हमारे अधिकांश विधायकों की स्थिति ठीक है। युवा चेहरों को लेकर सीएम ने कहा कि हम हमेशा युवाओं को आगे लेकर आए हैं। विधानसभा में देखिए नवजवान लोग आए हैं। नगरीय निकाय और पंचायती राज चुनाव में भी युवाओं को मौका दिया गया है। इसके अलावा बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए सीएम बघेल ने कहा कि वो (BJP)लोग समझ गए हैं कि राज्य सरकार की कितनी भी आलोचना कर लें वो उल्टा ही पड़ेगा। इसलिए अब उन्होंने विधायकों को टारगेट करना शुरू कर दिया है। बता दें छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटे हैं, इसमें से 71 विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं।