Manoj Pandey Resigns: राज्यसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव को लगा तगड़ा झटका, इस विधायक ने सपा के ‘चीफ व्हीप’ पद से दिया इस्तीफा

Manoj Pandey Resigns: उत्तरप्रदेश के राज्यसभा के चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय ने ‘मुख्य सचेतक’ के पद से इस्तीफा दे दिया है।
राज्यसभा में दस सीटों के लिए राज्यसभा के लिए मतदान के पहले समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है। पार्टी के विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि मनोज पांडेय पिछले दो दिनों से अपनी पार्टी के संपर्क में नहीं थे। मनोज पांडे रायबरेली के ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं, और वो अब बीजेपी प्रत्याशी को वोट करेंगे।
ओम प्रकाश ने दिया बयान…
इसी बीच ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि, समाजवादी पार्टी में बड़े पैमाने पर क्रॉस वोटिंग हुई है। उन्होंने कहा कि, उम्मीद से ज्यादा वोट से बीजेपी प्रत्याशी जीतेगा।
बता दें कि, यूपी से BJP के राज्यसभा उम्मीदवार आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन, संजय सेठ हैं। वहीं सपा से आलोक रंजन, जया बच्चन और रामजीलाल सुमन प्रत्याशी हैं। बीजेपी ने अपने आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को सामने पेश किया है। सपा से जया बच्चन,रामजी लाल सुमन,आलोक रंजन प्रत्याशी मैदान में है। सपा के पास प्रथम वरीयता के 34 विधायकों के वोट हैं। बीजेपी के पास प्रथम वरीयता के 29 विधायकों के वोट है। क्रॉस वोटिंग के बिना BJP के 8वें प्रत्याशी की जीत आसान नहीं है।