Sun. Sep 14th, 2025

डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत का डंका, Manoj Bajpayee को इस फिल्म के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

Manoj Bajpayee Best Actor Award : मनोज बाजपेयी अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। फैंस उन्हें मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर भी कहते हैं। अब अभिनेता ने एक बड़ा पुरस्कार अपने नाम किया है। डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘जोरम’ के लिए बाजपेयी को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है। साथ ही इस फिल्म ने बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार भी अपने नाम किया।

फिल्म ‘जोरम’ ने जीते दो पुरस्कार
हाल ही में 44वां डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय फिल्म ‘जोरम’ पूरी तरह से छा गई। देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने मुख्य भूमिका निभाई है। मनोज को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। इसके अलावा फिल्म ने एक और पुरस्कार अपने नाम किया। बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए पीयूष पुति को भी सम्मानित किया गया।

पिता की भूमिका में नजर आए मनोज बाजपेयी
फिल्म में तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे भी स्पेशल अपियरेंस के तौर पर नजर आए थे। फिल्म की कहानी झारखंड के आदिवासी समुदाय के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। ट्राइबल कम्यूनिटी के साथ होने वाले अन्याय और जंगलों की कटाई जैसे मुद्दों को फिल्म में खूबसूरती के साथ दर्शाया गया है। वहीं फिल्म में मनोज एक ऐसे शख्स की भूमिका निभाते हैं, जो अपनी बेटी को बचाने की जद्दोजहद में लगा रहता है।

कई फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को मिल चुके हैं नॉमिनेशन
डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड प्राप्त करने पर मनोज बाजपेयी काफी खुश है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार भी किया। इससे पहले अन्य कई फिल्म फेस्टिवल में जोरम फिल्म अपना जलवा दिखा चुकी है। रॉटरडैम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, सिडनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में भी फिल्म को कई कैटेगरी में नॉमिनेशन मिल चुके हैं।

 

About The Author