Fri. Oct 17th, 2025

अगले CM को लेकर हंगामा बरपा, मांझी बोले- अमित शाह सही, विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा- JDU

अमित शाह ने अगले सीएम को लेकर कल कहा था, “मैं यह तय करने वाला नहीं हूं कि नीतीश मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं. फिलहाल हम उनकी अगुवाई में चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के बाद सभी सहयोगी दल बैठकर अपने नेता का चयन करेंगे.” इसी बयान के बाद हंगामा शुरू हो गया.

 

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले सीटों के बंटवारे को लेकर अंत तक महागठबंधन और एनडीए में असमंजस की स्थिति बनी रही. हालांकि एनडीए में सीटों पर सहमति बन गई, जबकि महागठबंधन में पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन तक सहमति बनती नहीं दिखी. लेकिन इस बीच अमित शाह के बिहार के अगले मुख्यमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर हंगामा मच गया. विवाद के बीच अमित शाह आज नीतीश कुमार से मिलने उनके घर भी गए. वहीं एनडीए में सहयोगी जीतन राम मांझी ने कहा कि चुनाव से पहले ही यह क्लियर होना चाहिए कि अगला सीएम कौन होगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बयान पर अपनी सहमति जताते हुए हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “अमित शाह एनडीए के अहम नेताओं में आते हैं और यदि उन्होंने कुछ कहा है तो उसे आधिकारिक बयान ही माना जाएगा. लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि चुनाव से पहले नेता यानी होने वाले मुख्यमंत्री का भी नाम तय हो जाना चाहिए था.”

मांझी ने आगे कहा, “मुख्यमंत्री को लेकर कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए. यह दुविधा महागठबंधन में है जिस वजह से आज तक उनकी लिस्ट ही फाइनल नहीं हो सकी है. सौभाग्यवश एनडीए में अब तक सब कुछ ठीक रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) ने अपनी नाराजगी जताई थी जब एक अन्य पार्टी ने JDU की सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया था. लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है. व्यक्तिगत तौर पर मेरा विचार है कि चुनाव से पहले जनता के सामने आ जाना चाहिए कि मुख्यमंत्री कौन होगा.”

दुष्प्रचार कर रहा विपक्षः JDU नेता ललन सिंह

वहीं जनता दल यूनाइटेड के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी अमित शाह के बयान पर कहा कि विपक्ष इस मामले में दुष्प्रचार कर रहा है. इस मामले पर अमित शाह का पूरा बयान देखना चाहिए. इस बीच सारण में जनसभा के लिए जाने से पहले अमित शाह ने पटना में सीएम आवास जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री (सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा) भी मौजूद थे.

अमित शाह की नीतीश से मुलाकात को लेकर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा, “आगामी चुनाव में किस तरीके से चुनावी सभा करनी है. क्या रणनीति होगी इस पर अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है.” उन्होंने यह भी कहा कि NDA में कोई दिक्कत नहीं है. ये गलत खबरें प्लांट कराई जा रही हैं. हमारे एनडीए में कोई नाराजगी नहीं है.

NDA में कोई नाराजगी नहींः JDU प्रमुख संजय झा

संजय झा का कहना है कि परेशानी तो दूसरे खेमे में है, जहां दिन में टिकट दिए जाते हैं और रात के अंधेरे में छीन लिया जाता है. उन्होंने नीतीश के आज के कार्यक्रम को लेकर बताया कि नीतीश कुमार आज दोपहर जगदीशपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान को लेकर संजय झा कहा कि अभी तो पहले पेज के नामांकन का आज आखिरी दिन है. कुछ दिन बाद सभी नेता आपको एक साथ नजर आएंगे. फिलहाल NDA में कोई नाराजगी नहीं है सब ठीक है.

अगले मुख्यमंत्री को लेकर क्या बोले अमित शाह

इससे पहले अमित शाह ने कल गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल बिहार में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की अगुवाई में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. शाह ने कहा, “मैं यह तय करने वाला नहीं हूं कि नीतीश मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं. फिलहाल हम उनकी अगुवाई में चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के बाद सभी सहयोगी दल बैठकर अपने नेता का चयन करेंगे.”

उन्होंने यह भी कहा था, “साल 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद खुद नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि बीजेपी की सीटें अधिक होने के कारण मुख्यमंत्री भी उसका ही होना चाहिए. लेकिन हमने हमेशा अपने गठबंधन का सम्मान किया और नीतीश कुमार को उनके सम्मान और उनकी वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री बनाया.”

About The Author