Sat. Jul 5th, 2025

Manishankar Aiyar : चीन के बयान पर मचे बवाल के बाद, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मांगी माफी

Manishankar Aiyar :

Manishankar Aiyar : उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मणिशंकर अय्यर ये बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं,कि 1962 में जब चीनियों ने ‘कथित तौर पर’ भारत पर हमला कर दिया था।

Mani Shankar Aiyar रायपुर। मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। पिछले दिनों के बयान पर भाजपा को हमला करने का मौका दिया था। अब उनका 1962 में चीन की कथित वाली बात नया मुद्दा बन गई है।

भाजपा को एक नया मुद्दा मिल गया है

सोशल मीडिया पर उनका बयान वायरल हुआ है, जिसमें मणि शंकर अय्यर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। कि सन 1962 में जब चीनियों ने भारत पर ‘कथित’ तौर पर आक्रमण किया था। वैसे बाद में उन्होंने कथित शब्द पर माफी मांग ली। परंतु भाजपा को इस पर हमलावर होने का मौका मिल गया है। पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि अय्यर का बयान भारत की एकता और अखंडता पर चोट है। देश का अपमान करना कांग्रेस का चरित्र बन गया है।

पहले भी अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर एक बयान दिया था

गौरतलब हो कि इससे पहले भी अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर एक बयान दिया था, जिसे भाजपा ने चुनाव में बड़ा मुद्दा बना दिया। अय्यर ने बेशक अपने बयान पर माफी मांगी है और कांग्रेस ने पूर्व प्रकरण की तरह उनके बयान से किनारा कर लिया है, लेकिन भाजपा इस मुद्दे को छोड़ने के लिए तैयार नही है। गुरुवार 29 मई को भी चुनाव प्रचार के दौरानस इसे जोर-शोर से वह उठाने जा रही है। भाटिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता देश की सेना और लोगों का अपमान करते रहे हैं। अब अय्यर ने सन 1962 में हुए चीन के हमले को झूठला दिया है। उनका बयान भारत की शान और तिरंगे के खातिर अपनी जान कुर्बान करने वाले बहादुर वीर सैनिकों का अपमान है। यह भारत की एकता और अखंडता पर चोट है। चीन के हमले में देश के बहादुर सैनिकों ने शहादत दी और घायल हुए, लेकिन अय्यर कह रहें हैं कि कथित तौर पर हमला हुआ था।

सैम पित्रोदा ने भी दिया था विवादित बयान

अहम बात यह है कि कांग्रेस अब तक भारत की सीमा में चीनी घुसपैठ को लेकर भाजपा को घेरती रही है, लेकिन अब लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में चीन का मुद्दा ही उसके (कांग्रेस) के गले की फांस बनता जा रहा है। हाल ही में सैम पित्रोदा ने भी विरासत टैक्स (कर) और फिर भारत के विभिन्न हिस्सों के लोगों की शक्ल-सूरत पर टिप्पणी कर पार्टी को मुश्किल में डाल दिया था। इसके बाद ही इंडिया ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से उनकी छुट्टी हो गई थी। पर भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बना खूब भुनाया था।

(लेखक डा. विजय)

About The Author