Thu. Jul 3rd, 2025

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से मिली धनतेरस पर खुशखबरी, बीमार पत्नी से हो सकेगी मुलाकात

Delhi Liquor Scam: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिल गई है। राऊज एवन्यू कोर्ट अनुमति देते हुए कहा कि सिसोदिया 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बीमार पत्नी से मुलाकात कर सकते हैं।

Delhi Liquor Scam: नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिल गई है। राऊज एवन्यू कोर्ट अनुमति देते हुए कहा कि सिसोदिया 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बीमार पत्नी से मुलाकात कर सकते हैं। मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने पहले भी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति थी।

मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद ईडी ने पूछताछ के बाद 9 मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को याचिका खारिज कर दिया था। उससे पहले हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट भी उनकी जमानत याचिका को खारिज कर चुका है।

About The Author