Tue. Jul 1st, 2025

Manish Sisodia News: पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया की गिरफ़्तारी को पूरे हुए साल हुआ, अरविन्द केजरीवाल पहुंचे राजघाट

Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को एक साल पूरा होने पर सीएम केजरीवाल विरोध के लिए राजघाट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजघाट में जाकर महात्मा गांधी को याद किया और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदियाएक साल से जेल में बंद हैं। जिस तरह से केंद्र सरकार मनीष सिसौदिया और संजय सिंह जैसे आम आदमी पार्टी के नेताओं से बदला ले रही है वो बर्बर है। इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अन्य आप नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे, और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसौदिया को एक साल पहले फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया था।केंद्र सरकार एक साल में एक नए पैसे का भी सबूत नहीं पेश कर पाई।बता दें कि सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को कथित शराब नीति घोटाले में भ्रष्टाचार के मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। बाद में ईडी ने उन्हें नौ मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था।

बता दें कि आम आदमी पार्टी का आरोप है कि मनीष सिसोदिया और पार्टी नेताओं को झूठे मामले में फंसाया गया है और केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी नेताओं को राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित होकर काम कर रही है।

About The Author