Mon. Sep 15th, 2025

Manipur Internet Ban : मणिपुर में इंटरनेट सेवा पर फिर से लगा ताला, अब इस तारीख के बाद चालू होगी सर्विस

internet ban

Manipur Internet Ban : मणिपुर सरकार ने सोमवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध को पांच दिन के लिए 18 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।

Manipur Internet Ban : मणिपुर में 3 मई को भड़की हिंसा के बाद मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध लगातार जारी है। मणिपुर सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध को पांच दिन के लिए फिर से बढ़ा दिया है। अब 18 नवंबर तक प्रतिबंध जारी रहेगा। पहली बार में पूरे राज्य में 195 दिन इंटरनेट बंद रहा लेकिन इसे खोलने के बाद फिर हिंसा भड़क गई। जिसके बाद हर पांच दिन बाद इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी है।

मणिपुर के आयुक्त (गृह) टी. रंजीत सिंह ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि पुलिस महानिदेशक ने बताया है कि बिष्णुपुर, चुराचांदपुर, इम्‍फाल पूर्व और इम्‍फाल पश्चिम सहित पांच जिलों के सीमांत क्षेत्रों में गोलीबारी हुई हैं। इसके अलावा दो लापता युवकों पता लगाने और चार व्यक्तियों के अपहरण के कारण विरोध प्रदर्शन और बंद जारी है। ऐसे में वीडियो संदेश, नफरत भरे भाषण और वीडियो के प्रसारित होने की आशंका है। इससे मणिपुर कानून व्यवस्था पर असर पड़ सकता है।

About The Author