Raipur Crime News : माना रायपुर बाल संप्रेक्षण गृह में वार्डन की हत्या की कोशिश …!

Raipur Crime News :
Raipur Crime News :अपचारी बालकों के गुट ने की एक नए अपचारी बालक को पीटा
Raipur Crime News : माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में गुरुवार रात वार्डन की हत्या का प्रयास वहीं के Raipur Crime News अपचारी बालकों ने किया। मौके पर वार्डन के चिल्लाने पर दूसरे कर्मचारी पहुंचे जिन्होंने उसे बचाया।
माना पुलिस के अनुसार गुरुवार रात 9 बजे बाल संप्रेक्षण गृह में 6 अपचारी बालकों का गुट उस एक अपचारी बालक से भिड़ गया जो थोड़े दिन पूर्व यहां लाया गया था। दरअसल नये पहुंचे अपचारी बालक का झगड़ा 1 वर्ष पहले उस गुट के एक अन्य अपचारी बालक से अन्यंत्र हुआ था। लिहाजा आपसी रंजिश थी। संप्रेक्षण गृह में उसे अकेला पहुंचा देख गुट ने उसे मारने-पीटने का प्लान बना लिया। वे मौका तलाश रहे थे। रात 9 बजे मौका पाते ही नए अपचारी बालक को गुट के सभी 6 अपचारी बालक जमकर पीटने लगे। झगड़ा होते सुन वहां ड्यूटी पर मौजूद वार्डन मोहन साहू पीड़ित अपचारी बालक को बचाने बीच बचाव किया। तब मौका हाथ से फिसलता देख गुट के सभी छह अपचारी बालक वार्डन मोहन साहू पर ही बरस पड़े। उन्हें मारा-पीटा साथ ही उसी के गमछे से उसका गला घोटने की कोशिश की। पर मोहन द्वारा चिल्लाने पर संप्रेक्षण गृह के अन्य कर्मी तत्काल पहुंचे एवं उन्हें बचाया।
वार्डन की रिपोर्ट पर माना पुलिस ने सभी छह अपचारी बालकों के विरुद्ध हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। साथ ही पीड़ित नए अपचारी बालक से मारपीट करने का मामला भी अलग से दर्ज कर अपराध पंजीबध्द कर लिया है। बताया जाता है कि अपचारी बालक ज्यों -ज्यों बड़े (सीनियर) होते जाते हैं। वे गुट बनाने लगते हैं। फिर गुट बदमाशी करने लगता है। नए आने वाले अपचारी बालकों को तंग करना-मारना पीटना भी शुरू कर देते हैं। यह स्थिति तमाम बाल संप्रेक्षण गृहों में दिखाई देती है। कुछ वैसे ही है जैसे कालेजों में हास्टल में सीनियर छात्र- जूनियर की रैकिंग लेते हैं।