Sat. Jul 5th, 2025

वॉटरफॉल के सामने Reels के लिए पोज देने के चक्कर में गई शख्स की जान

Reels : नई दिल्ली: आजकल युवाओं में फोटो, वीडियो और सेल्फी लेने के साथ-साथ Reels बनाने का क्रेज गजब का है। ये क्रेज इस कदर है कि इन्हें अपनी जान तक की परवाह नहीं है। इन दिनों लगातार कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें सेल्फी या रील्स के चक्कर में लापरवाही के चलते इन्हें जान तक से हाथ धोना पड़ता है। हाल की घटना कर्नाटक की है, जहां एक शख्स को वॉटरफॉल के पास इंस्टाग्राम Reels के लिए पोज देना महंगा पड़ गया। यह घटना कोल्लूर गांव से सिर्फ 6 किमी दूर स्थित अरसिनगुंडी वॉटरफॉल के सामने हुई है।

दरअसल, वॉटरफॉल के सामने Reels के लिए पोज देते हुए उस शख्स का बैलेंस बिगड़ गया। इस वजह से उसका पैर फिसला और वो तेज धारा में बह गया। वॉटरफॉल में गिरने की यह घटना उस कैमरे में कैद हो गई, जिसमें उसका का दोस्त उसके लिए रील्स शूट कर रहा था। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में शख्स को वॉटरफॉल के सामने एक चट्टान पर खड़ा देखा जा सकता है। तभी वह अपना बैलेंस खोने के चलते देखते ही देखते तेज़ लहरों में बह गया।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस और रेस्क्यू टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने शख्स की पहचान 23 वर्षीय शरथ कुमार के रूप में की है, जो शिवमोग्गा जिले के भद्रावती का रहने वाला है। अभी तक शख्स के शव को बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस के अनुसार सर्च अभियान अभी भी जारी है।

 

About The Author