Sat. Jul 5th, 2025

West Bengal Row: ममता ने मोदी सरकार को दिया 7 दिनों का अल्टीमेटम, कही ये बड़ी बात

West Bengal Row: ममता बनर्जी ने कहा कि इस समय सीमा के भीतर अगर केंद्र सरकार फंड रिलीज नहीं करती है, तो TMC बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर देगी।

West Bengal Row: INDIA गठबंधन से अलग हटकर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने अब केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है।

केंद्र को सभी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए सात दिनों का समय देते हुए उन्होंने कहा कि इस समय सीमा के भीतर अगर केंद्र सरकार फंड रिलीज नहीं करती है तो पार्टी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी।

केंद्र सरकार पर कई योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए बकाया
पश्चिम बंगाल सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, केंद्र पर राज्य का पीएमएवाई (PMAY) के तहत 9,330 करोड़ रुपये, मनरेगा के तहत 6,900 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 830 करोड़ रुपये, पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 770 करोड़ रुपये, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 350 करोड़ रुपये बकाया है।मध्याह्न भोजन के तहत 175 करोड़ रुपये के साथ ही अन्य योजनाओं का भी बकाया है।

बकाए के भुगतान के लिए पीएम से मिल चुकी हैं सीएम ममता
ममता बनर्जी ने 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और लंबित केंद्रीय निधि के मुद्दे पर चर्चा की थी। बैठक के बाद बनर्जी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने प्रस्ताव दिया कि राज्य और केंद्र के अधिकारी एक साथ बैठ कर मुद्दों को सुलझा सकते हैं। दावा है कि लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया।

टीएमसी नेता पहले भी कर चुके हैं विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में, ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी विधायकों ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था और मोदी सरकार पर केंद्रीय योजनाओं की बकाया राशि जारी करने में देरी का आरोप लगाया था।

इससे पहले, TMC नेताओं ने राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में महात्मा गांधी की जयंती पर नई दिल्ली के राजघाट पर विरोध प्रदर्शन किया था और केंद्र सरकार से बकाया राशि जारी करने की मांग की थी।

About The Author