राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर ममता बनर्जी, अखिलेश यादव समेत इन लोगों ने दी प्रतिक्रिया

Modi Surname Reactions : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को शुक्रवार (4 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ी राहत दी। कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा पर रोक लगा दी। कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ट्वीट किया और इसे न्यायपालिका की जीत करार दिया।
ममता बनर्जी ने कहा, “मैं राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के फैसले से खुश हूं। ये हमारी मातृभूमि के लिए एकजुट होकर लड़ने और जीतने के इंडिया गठबंधन के संकल्प को और मजबूत करेगा, न्यायपालिका की जीत है। ” इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों ने भी कोर्ट के फैसला का स्वागत किया है।
I am happy with the news about the MP-ship of @RahulGandhi This will further strengthen the resolve of the INDIA alliance to unitedly fight for our motherland and win. A victory of the judiciary!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 4, 2023
अखिलेश यादव ने भी किया ट्वीट
सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है। बीजेपी की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए। ”
मा. सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी जी की सज़ा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है।
भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 4, 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो,सदा उजाला विजित हुआ है। अगर सत्य आधार हो। राहुल गांधी की सजा पर रोक का सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है। सत्यमेव जयते। यह INDIA की जीत है।
अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो,
सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो.✌️श्री राहुल गांधी जी की सजा पर रोक के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है। सत्यमेव जयते!
यह INDIA की जीत है. #RahulGandhi pic.twitter.com/GqhdV6QHN7
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 4, 2023
“न्याय की जीत हुई”
डीएमके चीफ और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा, “न्याय की जीत हुई। मेरे भाई राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। वे वायनाड के सांसद के रूप में बरकरार रहेंगे। ये निर्णय हमारी न्यायपालिका की ताकत और लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा के महत्व में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है। “