Mallikarjun Chhattisgarh Visit : पांचवीं बार छत्तीसगढ़ आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, कर सकते हैं कई सौगातों की घोषणा
Mallikarjun Chhattisgarh Visit : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पांचवीं बार 4 अक्टबूर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं । इस दौरान रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में होने वाले भरोसे का सम्मलेन में शिरकत करेंगे। रायगढ़वासियों को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। वहीं चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
Mallikarjun Chhattisgarh Visit : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पांचवीं बार 4 अक्टबूर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।Mallikarjun Chhattisgarh Visit इस दौरान रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में होने वाले भरोसे का सम्मलेन में शिरकत करेंगे। रायगढ़वासियों को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। वहीं चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत पार्टी के सीनियर नेता मौजूद रहेंगे।
रायगढ़ जिले के लिए होगी कई सौगातों की घोषणा
भरोसे का समेलन के दौरान सीएम भूपेश बघेल रायगढ़ जिले के लिए कई सौगातों की घोषणा भी करेंगे। सभा स्थल पर कांग्रेस सरकार के पांच साल की उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें खड़गे, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत पार्टी के सीनियर नेता स्टॉलों का अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू, डीआईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने आज कोड़ातराई पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
मल्लिकार्जुन खड़गे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
खड़गे विशेष विमान से सुबह 11 बजे दिल्ली से उड़ान भरेंगे
दोपहर 12:30 बजे रायगढ़ के जिंदल हेलीपैड पर लैंड करेंगे
रायगढ़ से हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल कोंड़ातराई के लिए रवाना होंगे
दोपहर 1 बजे से साढ़े 3 बजे तक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
इसके बाद हेलीकॉप्टर से रायगढ़ रायगढ़ के जिंदल हेलीपैड से 5:30 बजे दिल्ली के लिए वापस हो जाएंगे

