Mallikarjun Kharge Chhattisgarh visit:छत्तीसगढ़ के किसानों को 1895 करोड़ सौगात, तीसरी किश्त जारी करेंगे मुख्यमंत्री बघेल

Mallikarjun Kharge Chhattisgarh visit:रायपुर। प्रदेश के किसानों के लिए सीएम भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) बड़ी सौगात देने वाले हैं। मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया है, जिसमे राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रूपए की तीसरी किश्त जारी किया जायेगा। इसके साथ ही प्रदेश के श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ भी किया जायेगा।
Mallikarjun Kharge Chhattisgarh visit: इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा में नेताप्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge),
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव,विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सम्मेलन में होंगे शामिल होंगे।
264 विकास कार्यों के 266 करोड़ रूपए के भूमिपूजन और लोकार्पण
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 266 करोड़ रुपये के 264 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जायेगा। इनमें 176 करोड़ रुपये के 150 कार्यों का लोकार्पण और 90 करोड़ रुपये की राशि के 114 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। इसके साथ सम्मेलन में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ भी होगा।