Election 2023 : अक्टूबर के पहले हफ्ते ही कांग्रेस के बड़े नेता लगा सकते हैं छत्तीसगढ़ में अपनी हाजरी

Election 2023 : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे वही एक बार फिर रायगढ़ के कोड़ातराई में 4 अक्टूबर को ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले हैं।
Election 2023 : विधानसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा वैसे वैसे प्रदेश में दिग्गज नेताओं का दौरा बढ़ते जा रहा है, Election 2023 कांग्रेस पार्टी से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के भिलाई में दौरे और सांसद राहुल गांधी (rahul gandhi) के बिलासपुर दौरे के बाद 28 सितंबर को जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे वही एक बार फिर रायगढ़ के कोड़ातराई में 4 अक्टूबर को ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले हैं। इसके अलावा खबर यह भी है कि प्रियंका गांधी भी 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकती हैं।
‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। जहां आमसभा को संबोधित करेंगे।इस सम्मलेन में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामग्री और प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा कई विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।