Malaysia Military Helicopters Crash : बीच आसमान में टकराये मिलिट्री के दो हेलीकॉप्टर, क्रू के सभी 10 सदस्यों की मौत

Malaysia Military Helicopters Crash :

Malaysia Military Helicopters Crash : मलेशिया में सेना के 2 हेलिकॉप्टर बीच हवा में आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस घटना में क्रू के सभी 10 सदस्यों की मौत हो गई है।

Malaysia Military Helicopters Crash : लुमुट : मलयेशिया में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटने की खबर सामने आई है। यहां नौसेना के दो हेलीकॉप्टर आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हेलीकॉप्टरों की टक्कर इतनी खतरनाक की थी कि बताया गया है कि हेलीकॉप्टर पर सवार 10 क्रू सदस्यों की मौत हो गई । यह हेलीकॉप्टर रॉयल मलयेशिन नेवी के एक समारोह के लिए तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान दोनों हवा में आपस में टकरा गए। दोनों हेलिकॉप्टर सेना के बारे में बताया जा रहा है कि घटना मलेशिया के लुमुट में घटी है। इसमें कुल दस चालक दल के सदस्य थे और प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई भी जीवित नहीं बचा है।

अभ्यास करते हुए दुर्घटनाग्रस्त
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मलेशियाई सशस्त्र बल के हेलिकॉप्टर आज सुबह करीब 9.30 बजे पेराक के लुमुट में रॉयल मलेशियाई नौसेना (RMN) बेस पर अभ्यास कर रहे थे कि दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर्स अगस्ता वेस्टलैंड AW139 और यूरोकॉप्टर फेनेक हैं। दोनों हेलिकॉप्टर 3-5 मई 2024 को होने वाले नेवी के फ्लीट ओपन डे के कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान 2 हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। दुर्घटना के बाद सभी मृतकों के शव को लुमुत आर्मी बेस अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी पहचान के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

वीडियो हुआ वायरल
मलेशिया में हुए इन 2 हेलिकॉप्टरों के आपस में टकराकर क्रैश होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों हेलिकॉप्टर उड़ान भरते हैं और कुछ ही सेकेंड में दोनों के रोटर आपस में टकरा जाते हैं। इसके बाद दोनों टुकड़े-टुकड़े होकर नीचे स्टेडियम के ग्राउंड में गिरते नजर आते हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews