Home Decor : पुरानी चीजों की मदद से अपने घर को दें नया लुक

Home Decor :
Home Decor : पुरानी चीजों की मदद से घर को नया लुक देने के लिए घर में रखी चीजों से कुछ क्राफ्टिंग करें। और घर को दें नया लुक।
Home Decor : त्योहारों का मौसम आते ही घरों की साफ-सफाई शुरू हो जाती है। अब होली के त्योहार पर सफाई के बाद बचा पुराना सामान या तो कबाड़ी को बेच दिया जाता है या फिर फेंक दिया जाता है, तो इस समान से उसे नया लुक देने के लिए कुछ क्राफ्टिंग(कारीगरी) करें। घर की साफ-सफाई के साथ-साथ घर को सजाना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में आप भी चाहें तो पुराने और बेकार सामान से अपने घर को नया लुक दे सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप किन चीजों से अपने घर को सजा सकते हैं।
पुरानी कांच की बोतलें या प्लास्टिक के कंटेनर
अगर आप भी अपने घर में रखी पुरानी कांच की बोतल को फेंकने की सोच रहे हैं तो ऐसा न करें। कांच की बोतल को कलर करें और आप चाहें तो इसे फ्लावर पॉट भी बना सकते हैं। फूलदान को अपने घर के कोने में रखें। ये बेहद खूबसूरत लगते हैं। इसके अलावा आप इसमें छोटे पौधे भी लगा सकते हैं।
पुराने टायर-
जब भी आप पुराने वाहन के टायर बदलवाएं तो उन्हें कहीं फेंकने की बजाय अपने साथ घर ले आएं। आप इसका इस्तेमाल अपने गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं। इन टायरों को गहरे और चमकीले रंगों से पेंट करें और इनके बीच मिट्टी भरें और इनमें फूल वाले पौधे लगाएं। आप इन्हें ढककर सोफे की तरह लॉबी या गार्डन में रख सकते हैं।
पुरानी साड़ियों से बनाएं कुशन कवर
अक्सर आपके घर में ऐसी साड़ियों का ढेर लगा होगा जिन्हें पहनकर आप या तो बोर हो चुकी हैं या फिर उनमें छेद है या फिर कहीं से फटी हुई है। ऐसी साड़ियाँ न तो आप किसी को दे सकते हैं और न ही खुद पहन सकते हैं, तो इन साड़ियों का क्या करें। ऐसी साड़ियों को काटकर आप खूबसूरत कुशन कवर बना सकती हैं जो आपके घर को एक अलग थीम देंगे। आप चाहें तो एक ही साड़ी से पूरा सेट बना सकती हैं या फिर अलग-अलग साड़ियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप भारी साड़ियों के बॉर्डर को पर्दों पर पैच या बॉर्डर के तौर पर लगवा सकती हैं, या फिर डिजाइन वाले पायदान बना सकती हैं।
पुरानी चादरों को दें नया लुक
आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि पुरानी चादरों से भी कुछ हो सकता है। अलग-अलग शीट से अलग-अलग आकार के चौकोर या टुकड़े काटें, उन्हें सिलें और आपकी बिल्कुल नई पैचवर्क चादर तैयार है। इसी तरह आप पैच को जोड़कर पर्दे, सोफा कवर और पिलो कवर भी बना सकते हैं। घर में मौजूद किसी भी बेकार वस्तु को फेंकने से पहले आप दो बार जरूर सोचेंगे।