सहारा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ बड़ा रेल हादसा, अब तक 15 की मौत और कई लोग घायल

पाकिस्तान में आज दोपहर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। अधिकारियों की ओर से हादसे के शिकार लोगों के बारे में जानकारी दी गई कि ट्रेन हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हुए हैं। हादसा सहारा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ। यह स्टेशन शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित है।
हादसे में प्रभावित लोगों को नवाबशाह के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन के बेपटरी होने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। अधिकारी जांच कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने पाकिस्तानी रेलवे के डिविजनल सुपरीटेंडेंट सुकुर मोहम्मदुर रहमान के हवाले बताया है कि 10 बोगियां पटरी से उतरी हैं। पुलिस का कहना है कि प्रभावित बोगियों में से यात्रियों को निकाल लिया गया है। नजदीकी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।