Wed. Dec 3rd, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर–दंतेवाड़ा की सीमा पर बड़ी मुठभेड़, 12 माओवादी ढेर, तीन जवान शहीद

Naxal encounter:

Naxal encounter:

Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर–दंतेवाड़ा की सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक 12 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि तीन जवान के शहीद होने की सूचना है।

 

 बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर–दंतेवाड़ा की सीमा पर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 12 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि तीन जवान के शहीद होने और दो अन्य जवान के घायल होने की सूचना है।

अब तक 12 माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डाजितेन्द्र यादव ने बताया कि सुबह नौ बजे से डीआरजी दंतेवाड़ाबीजापुरएसटीएफकोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम क्षेत्र में ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच लगातार रुक-रुक कर फायरिंग हुई।

उन्होंने बताया कि फोर्स की आक्रामक कार्रवाई जारी है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने पुष्टि की कि मुठभेड़ स्थल से 12 माओवादी कैडरों के शव बरामद हुए हैं। मौके से एसएलआर, .303 राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है। मृत माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

इस संघर्ष में डीआरजी बीजापुर के प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी और आरक्षक दुकारू गोंडे शहीद हो गए। वहीं घायल जवान सोमदेव यादव को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसपी ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त टीमें भेजी गई हैं और आपरेशन अभी भी जारी है।

About The Author