पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एरिया डॉमिनेशन अभियान चलाकर 163 क्रिमिनल को किया गिरफ्तार

राजस्थान: धौलपुर जिले की पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में एरिया डॉमिनेशन अभियान चलाकर 163 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायालय पेश किया जाएगा। पुलिस की 45 टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से बदमाश और अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन अभियान की शुरुआत की है। शनिवार को डीजीपी के आदेशों की पालना में एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा एवं सीओ बाबूलाल मीणा के निर्देश में 200 पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों की 45 टीमों का गठन किया गया। शनिवार सुबह से ही पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर 125 ठिकानों पर जिलेभर में कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 163 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
36 हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार –
उन्होंने बताया गिरफ्तार हुए अपराधियों में 36 हिस्ट्रीशीटर, 25 हार्डकोर अपराधी भी शामिल हैं। इसके अलावा आदतन अपराधी, बांछित अपराधी एवं बजरी माफिया, शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया हैं। एसपी ने बताया अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायालय पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया वांछित अपराधी, बदमाश एवं डकैतों की धर पकड़ के लिए एरिया डॉमिनेशन अभियान लगातार जारी रहेगा।