CG News: NMDC की चट्टान धंसने से हुआ बड़ा हादसा, 4 की मौत

CG News: दंतेवाड़ा में एक चट्टान धंसने से उसके नीचे दबकर 4 मज़दूरों की मौत हो गयी। वहीं आधा दर्ज़न से ज़्यादा मज़दूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
Raipur. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़ा हादसा हो गया जहाँ NMDC के नए बन रहे एसपी-3 में लौह अयस्क की एक बड़ी चट्टान धंस गयी। बताया जाता है कि हादसा राष्ट्रीय खनिज विकास निगम को सौंपे गए किरंदुल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले खनन के लिए निर्दिष्ट क्षेत्र में हुआ और इस हादसे में चार मज़दूरों की मौत हो गयी जिनमें से 3 मज़दूरों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है। वहीँ एक मज़दूर की तलाश अभी भी जारी है। आशंका जताई जा रही कि अभी भी चट्टान के नीचे आधा दर्ज़न से ज़्यादा मज़दूर दबे हुए हो सकते हैं। घटना के बाद से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम तैनात हुयी। रेस्क्यू टीम द्वारा भी बचाव का काम जारी है।
ऐसे हुयी घटना…
दरअसल रोज की तरह L&T कंपनी का काम चल रहा था। वहीं मज़दूर भी अपने काम में जुटे हुए थे। इस दौरान लौह अयस्क की चट्टान अचानक ढांड गयी और मज़दूर उसके नीचे डाब गए जिससे उन्ही मौत हो गयी। घटना के बाद से रेस्क्यू टीम द्वारा बचाव कार्य भी शुर हो गया। अभी तक 3 शवों को निकाला जा चुका है, बाकियों की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि इस इलाके में अभी तक खनन का कार्य पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एनएमडीसी के स्क्रीनिंग प्लांट विस्तार परियोजना के हिस्से के रूप में 14 कर्मचारी एक रिटेनिंग वॉल का निर्माण कर रहे थे। इसी दौरान चट्टान का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। इसके मलबे में कुछ मजदूर फंस गए, जिससे चार लोगों की मौत हो गई।