मैथिली ठाकुर के सामने नई चुनौती, अलीनगर सीट से BJP के बागी संजय सिंह लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. अलीनगर सीट पर बीजेपी से टिकट न मिलने पर संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और आज वे नामांकन करेंगे. बीजेपी ने यहां से लोक गायिका मैथिली ठाकुर को टिकट दिया है, जिसका स्थानीय नेता विरोध कर रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. टिकट न मिलने से नाराज कई नेताओं ने पार्टी से बगावत की है. तो वहीं महागठबंधन अब तक सभी सीटों पर उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है. वहीं दूसरी तरफ अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी से टिकट न दिए जने पर संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बगावती तेवर अपना लिए हैं. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, जिसके लिए वे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी ने अलीनगर विधानसभा सीट से लोक गायिका मैथिली ठाकुर को टिकट दिया है. इसके कारण पार्टी के कई नेता विरोध कर रहे हैं. संजय कुमार सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. आज वे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी मंडल के नेताओं ने पहले ही पप्पू सिंंह को अपना खुला समर्थन दे दिया था.
संजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि वे पार्टी के विरुद्ध नहीं हैं, परंतु स्थानीय जनता की भावनाओं और आग्रह का सम्मान करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने को बाध्य हूं. पार्टी ने तुगलकी फरमान जारी कर एक बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिया है. इस क्षेत्र की जनता को स्वीकार नहीं है. पार्टी चाहे तो मुझे निकाल सकती है, पर मैं जनता की भावनाओं के आगे नहीं झुक सकता हूं.
जनता लड़ रही मेरा चुनाव- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि उनके लिए यह चुनाव कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ है. अलीनगर विधानसभा की जनता चाहती है कि उनका बेटा, जो उनके सुख-दुख में साथ खड़ा रहता है, वही उनका प्रतिनिधि बने. जनता को नेता नहीं, बेटा चाहिए. मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, जनता खुद चुनाव लड़ रही है.
उन्होंने कहा कि यह बैठक पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नहीं, बल्कि जनभावना के सम्मान में की गई है. कार्यकर्ताओं की राय पर तय हुआ कि पप्पू सिंह ही जनता के उम्मीदवार होंगे. आज हर गांव से लोग आए, सभी ने एक स्वर में कहा कि आप हमारे प्रत्याशी हैं. हमें किसी बाहरी उम्मीदवार को स्वीकार नहीं है.
मैथिली ठाकुर का जमकर विरोध
बिहार विधानसभा की 121 सीटों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. कई बड़े नेता आज करेंगे नामांकन, मैथिली ठाकुर भी दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से नामांकन करेंगी. अलीनगर विधानसभा सीट बीजेपी के ही खाते में थी. यहां से वर्तमान में बीजेपी के मिश्री लाल यादव विधायक थे. अब यहां से मैथिली ठाकुर लड़ेंगी लेकिन उनका क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया है. बीजेपी के स्थानीय नेताओं में नाराजगी है. ऐसे में स्थानीय बीजेपी ने ही मैथिली ठाकुर का विरोध शुरू कर दिया है. देखना होगा कि इस चुनाव में उनकी कितनी मुश्किलें बढ़ती हैं.