महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा में पास हुआ प्रस्ताव
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/12/6c9c7e1b-5055-4552-94c2-3007170116ba-1024x576.jpeg)
Parliament Winter Session Updates: महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि संसद सदस्य के रूप में उनके आईडी से कई देशों में लॉगिन किया गया।
नई दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़े कैश-फॉर-क्वेरी मामले में शुक्रवार का दिन अहम रहा। मामले पर एथिक्स कमेटी की जांच रिपोर्ट लोकसभा में पेश कर दी गई है। रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है। लोकसभा में चर्चा के बाद प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसे स्वीकार कर लिया गया। इस तरह महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है।
चर्चा के दौरान कांग्रेस ने इस बात पर आपत्ति जताई कि रिपोर्ट सदन में पेश किए जाने के महज 2 घंटों के बाद ही चर्चा कराई जा रही है। कांग्रेस ने रिपोर्ट पढ़ने के लिए 3-4 दिन का समय मांगा
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि एथिक्स कमेटी के पास किसी को सजा देने का अधिकार नहीं है। उन्होंने भाजपा पर भी आरोप लगाया कि व्हिप जारी करके सदस्यों को महुआ मोइत्रा के खिलाफ फैसला लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है।