Mon. Sep 15th, 2025

Mahtari Vandan Yojna : महिलाओं के खाते में भेजी गई चौथी किश्त, 1 जून को की गई थी जारी

Mahtari Vandan Yojna :

Mahtari Vandan Yojna : प्रदेश में करीब 70 लाख 7 हजार हितग्राही को 1,000 रुपये प्रति माह दिये जा रहे हैं।

Mahtari Vandan Yojna रायपुर। राज्य की 70 लाख महिलाओं को विष्णुदेव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना की चौथी क़िस्त 1 जून को जारी कर दी है। जिसके तहत एक हजार रुपए की सहायता राशि भेजी गई है।

गौरतलब को कि विष्णु देव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना चला रखी है। मार्च माह से शुरू हुई योजना अंतर्गत हर माह के पहले हफ्ते में हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों में एक 1 हजार रूपए की सहायता राशि सरकार देती है। पिछले माह मई में भी 1 तारीख को भुगतान किया गया था। चौथी किस्त जून माह की भी पहली तारीख यानी 1 जून को जारी कर दी गई।

राज्य में 63 लाख 59 हजार हितग्राही महिलाएं उक्त योजना से लाभान्वित हो रही है। आधार कार्ड लिंक खातों के आधार पर डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया। जिसके तहत बैंक खातों से भुगतान होगा। पर ऐसे हितग्राही जिनके खाते आधार कार्ड में लिंक नहीं है, उन्हें एनईएफटी के माध्यम से उनके खाते में भुगतान किया गया। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को राज्य में महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी। मोदी की गारंटी को राज्य सरकार नियमित तौर पर पूरा कर रही है। प्रदेश में करीब 70 लाख 7 हजार हितग्राही को प्रतिमाह 1 हजार यानी सालाना 12 हजार दिया जा रहा है।

(डा. लेखक विजय)

About The Author