Tue. Jul 1st, 2025

Maharashtra: गढ़चिरौली में मुखबिरी के शक में 7 साल पहले पत्नी के साथ सरेंडर करने वाले नक्सली की साथियों ने की हत्या

Maharashtra:

Maharashtra: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने आत्म समर्पण करने वाले अपने एक माओवादी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना भामरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत आरेवाड़ा की बताई जा रही है।

Maharashtra रायपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने आत्म समर्पण करने वाले अपने एक माओवादी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना भामरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत आरेवाड़ा की बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

गढ़चिरौली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जग्गू उर्फ जयराम कोमरी व उसकी पत्नी रासु उर्फ़ देवे जुरुपुंगती सन 2007 से भामरागढ़ दल के सदस्य के तौर पर नक्सलियों के साथ काम कर रहे थे। दोनों ने नक्सलियों से मोह भंग होने के बाद माह जुलाई 2017 को गढ़चिरौली पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था। इस माह 25 जुलाई की रात नक्सलियों ने जग्गू यानी जयराम कोमरी गावड़े की आरेवाड़ा हिदुर रोड पर पीएचसी के समीप हत्या कर दी।

शव को सड़क किनारे छोड़ नक्सली भाग गए। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस की मुखिबरी के संदेह में नक्सलियों ने हत्या की। वारदात को अंजाम दिया है। इधर बीजापुर छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदात में शामिल तीन महिलाओं दो पुरुष को गस्ती पुलिस ने पकड़ लिया उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है। जबकि फरसंगढ़ के सागमेटा में माओवादी दल एक मलिशिया सदस्य बैडजा जुक्कू सुकमा में पकड़ा गया है। उक्त सभी 6 नक्सलियों पर हत्या विस्फोट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author