Maharashtra Massive Fire : बैटरी वाहन में चार्जिंग के दौरान धमाका, 7 लोगों की मौत

Maharashtra Massive Fire :

Maharashtra Massive Fire : महाराष्ट्र में एक कपडे की दुकान में भीषण आग लगी जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि घटना बैटरी वाहन को चार्ज पर लगाकर छोड़ देने की वजह से हुई है।

Maharashtra Massive Fire : औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में छत्रपति संभाजीनगर में स्थित एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। पुलिस कमिश्नर मनोज लोहिया ने बताया कि यह घटना सुबह के चार बजे की है। इस हादसे में सात लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। हादसे का कारण बैटरी वाला वाहन बताया गया। बताया जाता है कि घटना के वक़्त बच्चे-बुजुर्ग और महिलाएं, पूरा परिवार नींद के आगोश में था, अचानक जोरदार धमाका हुआ और घर में भीषण आग लग गई, जिसके कारण परिवार के 7 लोग मारे गए। आग में झुलसे लोग जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन कोई मदद करने अंदर तक नहीं आ पाया।

ओवर चार्जिंग के दौरान हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह भीषण अग्निकांड आज सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच महाराष्ट्र में हुआ। बताया जाता है कि संभाजीनगर में एक इमारत है, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े और टेलर की दुकान है। इस दुकान के अंदर ही एक बैटरी वाला वाहन चार्ज हो रहा था, जिसमें धमाका हुआ। कपड़े होने के कारण दुकान में आग लग गई। आग की लपटों ने ऊपर वाले फ्लोर भी अपनी चपेट में ले लिए। दुकान के अंदर एक एक्टिवा चार्ज हो रही थी, जो ओवचार्जिंग के कारण ब्लास्ट हो गई। मौके से वह स्कूटर भी बरामद हुआ है। ऊपर के दोनों फ्लोर पर 2 परिवार रहते थे, जिनकी मौत हो गई है। पूरी इमारत जलकर राख हो गई है। पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई करने में जुटी है। लोगों से एहतियात बरतने को कहा गया है।

मरने वालों में ये हैं शामिल
मरने वाले लोगों की पहचान आसिम वसीम शेख, परी वसीम शेख, वसीम शेख उम्र 30 साल, तन्वीर वसीम उम 23 साल, हमीदा बेगम उम्र 50 साल, शेख सोहेल उम्र 35 साल, रेशमा शेख उम्र 22 साल के रूप में हुई है। औरंगाबाद पुलिस कमिशन मनोज लोहिया के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस आयुक्त ने दिया ये बयान
पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने कहा, “छत्रपति संभाजीनगर में सुबह के चार बजे एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग दूसरे मंजिल तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन प्राथमिकी जांच के बाद हमें लगता है कि इस हादसे में दम घुटने के कारण करीबन सात की मौत हुई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।”

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews