Maharashtra Factory Boiler Explosion : केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से 6 मजदूरों की मौत, तीस से ज़्यादा लोगों के घायल होने की आशंका

Maharashtra Factory Boiler Explosion

Maharashtra Factory Boiler Explosion : महाराष्ट्र के ठाणे में एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इस दुर्घटना में 6 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 30 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है।

Maharashtra Factory Boiler Explosion : ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे से एक बड़ी खबर सामने आई है,जहां जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है। ये आग फैक्ट्री के अंदर बॉयलर फटने की वजह से भीषण विस्फोट की वजह से लगी है, जिसकी गूंज आस-पास के कई किलोमीटर के इलाकों में सुनाई दी है। विस्फोट और आगजनी में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है जबकि30 से ज्यादा लोग घायल हैं। कई लोगों के अभी भी फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की आशंका है। बता दें कि बॉयलर में तकनीकि खराबी की वजह से विस्फोट होने की बात बताई जा रही है। वहीं इतने भीषण विस्फोट और आग लगने की खबर तुरंत दमकल और पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट ठाणे के MIDC इलाके के फेज 2 में स्थित ओमेगा कैमिकल फैक्ट्री में हुआ है। फैक्ट्री के अंदर विस्फोट उस वक्त हुआ है जब कई कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे।

चार दमकलें आग बुझाने में जुटी
ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। जानकारी के अनुसार बाॅयलर फटने के बाद धमाका इतना जोर से हुआ था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई थी। अधिकारियों की मानें तो यह कैमिकल फैक्ट्री एमआईडीसी-2 में स्थित है।

डिप्टी CM ने की घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि डोंबिवली MIDC में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर फटने की घटना दुखद है। इस घटना में 8 लोग शामिल थे। उन्हें बाहर कर दिया गया है। घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं। मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वे भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच रहे हैं। एनडीआरएफ, टीडीआरएफए फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews