Wed. Oct 15th, 2025

Maharashtra elections: कांग्रेस ने जारी की 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए कहां से किसे मिली टिकट

Maharashtra elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे को नागपुर दक्षिण-पश्चिम से और अमरावती से सुनील देशमुख को टिकट दिया है।

Maharashtra elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। सूची के मुताबिक प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे को नागपुर दक्षिण-पश्चिम से असलम आर. शेख मलाड पश्चिम से विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ब्रह्मपुरी से पृथ्वीराज चव्हाण कराड दक्षिण से और विजय बालासाहेब थोराट संगमनेर से चुनाव लड़ेंगे।

किस सीट से किसको मिली टिकट?
कांग्रेस पार्टी ने शहाड़ा सीट से राजेंद्र कुमार गावित को, नंदुरबार सीट से किरन तड़ावी को, नवापुरा से कृष्णकुमार नाईक, सकड़ी से प्रवीण चौरे, धुले रूरल से कुणाल पाटिल को टिकट दिया है। रावेर सीट से धनंजय चौधरी, मल्कापुर से राजेश इकाड़े, चिखली से राहुल बौंदरे, रिसोड़ से अमित जनक, धमनगांव रेलवे सीट से वीरेंद्र जगताप को मैदान में उतारा है।

अमरावती से सुनील देशमुख, अचलपुर से अनिरुद्ध देशमुख, देवली से रंजीत कांबले, नागपुर साउथ वेस्ट से प्रफुल गुदाढ़े, नागपुर सेंट्रल से बंटी शेल्के, नागपुर वेस्ट से विकास ठाकरे, नागपुर नॉर्थ, नितिन राउत, सकोली से नानाभाऊ पटोले, गोंदिया से गोपालदास अग्रवाल, रजूरा से सुभाष धोते, ब्रह्मपुरी से विजय वडेट्टीवार, चिमूर से सतीश वारजुकर, हड़गांव से माधवराव पाटिल और भोकर सीट से तिरुपति कोंडेकर को उम्मीदवार बनाया है।

कोल्हापुर साउथ से रितुराज पाटिल को टिकट
कांग्रेस ने नायगांव से मिनल पाटिल, पथरी से सुरेश वरपुडकर, फुलांबरी से विलास केशवराव, मीरा भयंदर से सैयद मुजफ्फर हुसैन, मलाड वेस्ट से असलम शेख, चांदीवली से मो. आरिफ खान को टिकट दिया है। धारावी से डॉ. ज्योति गायकवाड़, मुंबादेवी से आमिन पटेल, पुरंदर से संजय जगताप, भोर से संग्राम थोप्टे, किस्बा पेठ से रविंद्र हेमराज, संगामनेर से विजय थोराट, शिरडी से प्रभावती घोगड़े, लातूर रूरल से धीरज देशमुख, लातूर सिटी से अमित देशमुख, अक्कालकोट से सिद्धाराम म्हात्रे, कोल्हापुर साउथ से रितुराज पाटिल, कारवीर से राहुल पाटिल को चुनावी मैदान में उतारा है।

MVA में 18 सीटों पर जारी है मंथन
महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने पहले तय कर लिया था कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद हालांकि 288 सदस्यीय विधानसभा में बाकी 18 सीटों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है। कांग्रेस का टारगेट लोकसभा चुनावों में अपनी सफलता को दोहराना है, क्योंकि पार्टी ने 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़कर 13 सीटें जीती थीं।

About The Author