Thu. Dec 25th, 2025

Maharashtra CM oath Ceremony: 2 को विधायक दल की बैठक, 5 को शपथ लेंगे नए CM

Maharashtra CM oath Ceremony: महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को महायुति गठबंधन के विधायक दल की बैठक होगी। 5 दिसंबर को सीएम शपथ समारोह तय कर दिया गया है। हालांकि, सीएम का चेहरा अभी भी सस्पेंस में है। देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के नाम चर्चा में हैं।

Maharashtra CM oath Ceremony: महाराष्ट्र की सियासत में इस वक्त मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह की तारीख 5 दिसंबर तय हो चुकी है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, 2 दिसंबर को पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नेता का चुना जाएगा। यह बैठक पार्टी के भीतर मतभेदों को खत्म करने के लिए होगी। वहीं, शपथ समारोह मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।

महायुति में मंत्रालयों पर खींचतान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति (भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और अजित पवार गुट) ने 230 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की। लेकिन, अब मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है। शिवसेना शिंदे गुट गृह मंत्रालय की मांग पर अड़ा है, जबकि बीजेपी इसे छोड़ने को तैयार नहीं। सूत्रों के अनुसार, गृह, वित्त और ग्रामीण विकास मंत्रालय भाजपा अपने पास रखना चाहती है। दूसरी ओर, शिवसेना और एनसीपी गुट को उद्योग, स्वास्थ्य और कृषि जैसे विभाग ऑफर किए गए हैं।

एकनाथ शिंदे पर टिका सबका ध्यान
शिवसेना शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद के लिए हामी भर दी है, लेकिन गृह मंत्रालय पर उनकी दावेदारी बरकरार है। शिंदे 29 नवंबर को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सीधे अपने गांव सातारा चले गए। शिवसेना के नेताओं का कहना है कि शिंदे जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। कुछ नेताओं ने यह भी सुझाव दिया है कि बिहार मॉडल की तरह शिंदे को सीएम बनाना चाहिए, क्योंकि महायुति की जीत में उनकी बड़ी भूमिका रही है।

सीएम पर सस्पेंस अब भी बरकरार
सीएम पर कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है। जहां एक ओर यह कहा जा रहा है कि आरएसएस की हरी झंडी मिलने के बाद देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल कर दिया गया है। वहीं, ऐसी चर्चा भी है कि मराठा मुद्दा को देखते हुए नए चेहरे को मौका दिया जा सकता है। हालांकि, फडणवीस शिंदे से पहले वाले टर्म में सीएम रहे हैं और बीजेपी के लिए भरोसेमंद चेहरा हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि फडणवीस गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहते हैं। वहीं शिंदे की अगुवाई वाली सेना अपने लिए इस पोस्ट की डिमांड कर रही है।

शपथ समारोह में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी
5 दिसंबर को आजाद मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में महायुति गठबंधन के बड़े दिग्गजों का जमावड़ा होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस समारोह को पार्टी की एकता और ताकत दिखाने के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, शिवसेना और एनसीपी गुट के डिप्टी सीएम भी पद की शपथ ले सकते हैं।

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में विपक्षी दल, खासकर शिवसेना उद्धव गुट, ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। संजय राउत ने कहा कि इतनी बड़ी जीत के बावजूद बीजेपी नई सरकार बनाने में देरी क्यों कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी बहुमत के बावजूद महायुति के नेताओं को विश्वास में नहीं ले पा रही है। राउत का यह बयान महाराष्ट्र की सियासत में नया तड़का लगा रहा है।

About The Author