Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगी आग, धमाके के साथ फटा सिलेंडर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में एक बार फिर आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सेक्टर नौ स्थित शनि शिविर में शार्ट सर्किट से आग लगी गई। शनिवार को शिविर में एक टेंट में कैंटीन के स्टोर रूम में पहले शार्ट सर्किट से आग लगी, फिर तेज धमाके के साथ एलपीजी सिलेंडर फट गया। आग लगने की सूचना पर तत्काल अग्निशमन विभाग सहित एसडीआरएफ व उत्तराखंड पुलिस टीम ने पहुंचकर बचाव कार्य किया। हालांकि, आग लगने से टेंट में रखा सभी सामान जलकर नष्ट हो गए।

मेला के कोटेश्वर महादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनि शिविर में कैंटीन भी चलाई जाती है। इसी शिविर के एक टेंट में स्टोर रूम बनाया गया है। स्टोर रूम में शनिवार की दोपहर अचानक रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते, तब तक टेंट के अंदर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

तेज धमाके से फटा सिलेंडर
लोगों ने आग देखा तो शोर मचाते हुए भागे। आग लगने से टेंट में अंदर रखा सिलेंडर भी तेज धमाके के साथ फट गया। घटनास्थल पर अधिक मात्रा में धुआं उठता देख वहां तैनात एसडीआरएफ व उत्तराखंड पुलिस की टीम तुरंत सक्रिय हो गई। थोड़ी ही देर में अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंच गई।

आग ने नहीं हुई जनहानि
टीम की तत्परता के कारण आग को अन्य टेंटों तक फैलने से रोक लिया गया। काफी प्रयासों के बाद आग को बुझाया गया। HT की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएफओ कुम्भ प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग लगने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। टीम में तत्परता दिखाते हुए आग को बुझाने में सफलता हासिल की।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews