Maha Kumbh fire Incident: 50 से ज्यादा पंडाल चपेट में आए, श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी
Maha Kumbh fire Incident: प्रयागराज महाकुंभ में रविवार (19 जनवरी) को हवन के दौरान अचानक आग लग गई। आग की चपेट में 50 से अधिक पंडाल आ गए हैं। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल की गाड़ियों आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
Maha Kumbh fire Incident: प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब सेक्टर 17 में हवन के दौरान अचानक आग लग गई। आग की चपेट में 50 से अधिक पंडाल आ गए हैं। राहत की बात यह है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल की गाड़ियों आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आगजनी की इस घटना के बाद लगातार सिलेडर ब्लास्ट हो रहे हैं। इससे श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है।
जबलपुर: टीबड़ेवाला कॉम्प्लेक्स में लगी आग
जबलपुर के करमचंद चौक स्थित टीबड़ेवाला कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। इसमें काफी नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग के अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही 2 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी। आग में कुछ लोग फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई है। फिलहाल धुआं कम करने का कार्य किया जा रहा है।
खबर अपडेट हो रही है।

