Sun. Jul 13th, 2025

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंचेंगे गौतम अडानी, 50 लाख लोगों को महाप्रसाद का करेंगे वितरण

Maha Kumbh 2025: शीर्ष उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी आज प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। इस दौरान गौतम अडानी महाकुंभ में त्रिवेणी घाट पर स्नान करेंगे। यहां पूजा अर्चना करने के बाद गौतम अडानी बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे।

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ जारी है। देश विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु और सैलानी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस बीच आध्यात्म और आस्था का पावन जोड़ प्रयागराज में देखने को मिल रहा है। ऐसे में देश के शीर्ष उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी महाकुंभ मेले में पहुंच रहे हैं। बता दें कि इससे पहले इंफोसिस ग्रुप के संस्थापनक नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पहले ही महाकुंभ मेले में पहुंच चुकी हैं। सुधा मूर्ति परेड मैदान में पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए महाराजा टेंट में ठहरी हुई हैं। बता दें कि महाकुंभ में अबतक 8 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

गौतम अडानी करेंगे प्रसाद का वितरण
बता दें कि गौतम अडानी महाकुंभ के त्रिवेणी संगम पर स्नान करेंगे। इसके बाद वह पूजा अर्चना करेंगे और फिर बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके अलावा वह 50 लाख लोगों को महाप्रसाद भोजन कराने में भी शामिल रहेंगे, जिसे वह अपने हाथों से वितरित करेंगे। बता दें कि अडानी ग्रुप इस्कॉन और गीताप्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में लगातार निशुल्क प्रसाद और भोजन की व्यवस्था करा रहा है, जिसका लाभ लाखों लोग ले रहे हैं। ऐसे में आज गौतम अडानी प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। बता दें कि गौतम अडानी आज इस्कॉन पंडाल में चल रहे भंडारा में अपनी सेवा अर्पित करेंगे। अडानी इस दौरान त्रिवेणी में पूजा अर्चना करन के बाद बड़े हनुमानजी के दर्शन करेंगे। इसके अलावा गौतम अडानी महाकुंभ मेला का भ्रमण भी करने वाले हैं।

About The Author