Madhya Pradesh News: साहूकार की प्रताड़ना से युवक ने लगायी आग, शव लेकर परिजन पहुंचे SP ऑफिस

Madhya Pradesh News: सदूखोर की प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की डेड बॉडी लेकर परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे थे और सूदखोर (साहूकार) को गिरफ्तार करने की मांग की है।
Madhya Pradesh News: मुरैना जिले से सदूखोरी का मामला सामने आया है जहां सदूखोर की प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की डेड बॉडी लेकर परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे थे और सूदखोर (साहूकार) को गिरफ्तार करने की मांग की है।
दरअसल सूदखोर ने पीड़ित युवक की ससुराल से मिली बाइक छीनकर ले गया। बाइक छीनकर ले जाने से नाराज होकर पत्नी भी मायके चली गई। पत्नी के गम और साहूकार के कर्ज से प्रताड़ित युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन डेड बॉडी लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और साहूकार को गिरफ्तार करने की मांग की। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गडौरा पुरा गांव का है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।