Madhya Pradesh News: भिंड जिले में गिरी दीवार, दो मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत, ऐसे निकला गया शव

Madhya Pradesh News: निर्माण काम चल रहा था, तभी भारी भरकम दीवर गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद दोनों मजदूरों के शव को जेसीबी मशीन की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया।
Madhya Pradesh News: भिंड जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना ऊमरी थाना क्षेत्र के किटी गांव की है, जहां निर्माण काम चल रहा था, तभी भारी भरकम दीवर गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद दोनों मजदूरों के शव को जेसीबी मशीन की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। हादसे के बाद वहां पर काम बंद कर दिया गया है। किसी लापरवाही से मजदूरों की मौत हुई है यह जांच का विषय है। ठेकेदार की लापरवाही तो नहीं है इस बिंदु से भी पुलिस जांच करेगी।