Tue. Jul 22nd, 2025

Madhya Pradesh News: एमपीपीएससी कार्यालय के बाहर फूटा छात्रों का गुस्सा, लोक सेवा आयोग को सौंपा ज्ञापन

Madhya Pradesh News: सैकड़ों अभ्यार्थियों ने आज इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए कराई गई परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किए जाने से छात्रों में रोष है।

Madhya Pradesh News: एमपीपीएससी की परीक्षा देने वाले सैकड़ों अभ्यार्थियों ने आज इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए कराई गई परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किए जाने से छात्रों में रोष है। इसे लेकर आज छात्र सड़क पर उतर गए और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोक सेवा आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा और जल्द ही परिणाम घोषित करने की मांग की।

 

दरअसल इंदौर के लोकसेवा आयोग कार्यालय में आज भरी संख्या में एमपीपीएससी के परीक्षार्थियों एकत्र हुए। उन्होंने आयोग पर परीक्षा परिणाम में देरी करने का आरोप लगाया। वहीं आयोग के इस रवैए के कारण भारी संख्या में परिक्षार्थियों द्वारा आयोग के सामने अपनी बात रखने एकत्र हुए थे। यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की। वहीं छात्रों का कहना है कि उनके द्वारा लंबे समय से 2019 परीक्षा परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन अब तक परिणाम नहीं आया है।

इधर ज्ञापन के बाद लोकसेवा आयोग के अधिकारियों ने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही परिणाम घोषित किया जाएगा। बतादें कि, एमपीपीएससी 2019 की परीक्षा के मामले में फिलहाल कोर्ट से फैसला आना बाकी है जिसके चलते परिणाम में देरी हो रही है।

About The Author