Madhya Pradesh News: सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ दिल्ली से गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

Madhya Pradesh News: मुकेश सिद्धार्थ ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने वाला विवादास्पद बयान दिया था। पुलिस रात में ही उन्हें सिविल लाइन थाने लेकर पहुंची। सोमवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Madhya Pradesh News: सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ को पुलिस ने रविवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। मुकेश सिद्धार्थ ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने वाला विवादास्पद बयान दिया था। पुलिस रात में ही उन्हें सिविल लाइन थाने लेकर पहुंची। सोमवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि मेरठ नगर निगम में पाषर्दों में आपस में मारपीट हो गई थी। इसके विरोध में शनिवार को मेरठ की कचहरी में प्रदर्शन हो रहा था। इसमें विपक्ष के नेता भी शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने अपने संबोधन में कहा था अगर सोमेंद्र तोमर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उन्हें जिंदा जला देंगे। उनके घर में आग लगा देंगे।
हालांकि, उनके इस बयान पर विपक्ष के नेताओं ने आपत्ति जताते हुए खुद को अलग कर लिया था। इसके बाद शनिवार रात सिविल लाइन थाने में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज किया गया। तभी से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। वहीं मुकेश सिद्धार्थ अग्रिम जमातन की कोशिश में लगे थे। पुलिस को सूचना मिली की वह दिल्ली में छिपे हैं।