Madhya Pradesh News: “बच्चों को सेंटाक्लॉज के पास नहीं हनुमान के चरणों में भेजें” – पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Madhya Pradesh News: भारत के सनातनी हिन्दू अभिभावक माता पिता बच्चों को सेंटाक्लाज के पास न भेजकर परमसत्य हनुमानजी के चरणों में आसपास के मंदिरों में भेजो।
Madhya Pradesh News: पूरे देश में आज क्रिसमस का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सेंटाक्लाज को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि भारत के सनातनी हिन्दू अभिभावक माता पिता बच्चों को सेंटाक्लाज के पास न भेजकर परमसत्य हनुमानजी के चरणों में आसपास के मंदिरों में भेजो। वहीं आज तुलसी दिवस है, मातृ -पितृ का पूजन करवाओ, सेंटाक्लाज आएगा गिफ्ट लाएगा, आप विचार करिये क्या आप सनातनी है। अगर भारतीय सनातनी हो तो पाश्चात संस्कृति का बहिष्कार करो, बागेश्वर पीठ इसका खुलकर विरोध करती है। कहा कि बच्चों को सेंटाक्लाज की तरफ मत भेजो, हनुमानजी कि तरफ भेजों। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, स्वामी विवेकानंद की तरफ प्रेरित करों। कहा कि जितने भी स्कूल में इस प्रकार के कार्यक्रम कर रहे हैं। वो निंदनीय है, इसका बहिष्कार भारत में होना चाहिए।