Mon. Sep 15th, 2025

Madhya Pradesh News: जेल में कैदी की मौत, मर्डर केस मे सजा काट रहा था गुनहगार

Madhya Pradesh News: आरोन थाना क्षेत्र के छिपोन गांव का रहने वाला 36 साल के आरोपी मृतक राजन पुत्र हीरालाल आदिवासी ने एक महिला के हत्या के केस में सजा काट रहा था। मृतक को एक महीने पहले ही सजा हुई थी।

Madhya Pradesh News: अशोकनगर की जिला जेल में महिला की हत्या के मामले आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 6 बजे अचानक झटके आने के बाद वो बेहोश हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान कैदी ने दम तोड़ दिया। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोन थाना क्षेत्र के छिपोन गांव का रहने वाला 36 साल के आरोपी मृतक राजन पुत्र हीरालाल आदिवासी ने एक महिला के हत्या के केस में सजा काट रहा था। मृतक को एक महीने पहले ही सजा हुई थी। जेलर एएस सिद्दगी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है परिजनों के जिला अस्पताल पहुंचने के बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

About The Author