Madhya Pradesh News: पुलिसकर्मी को भीड़ ने जड़ा थप्पड़: फाड़ी वर्दी, 50 लोगों पर FIR दर्ज

Madhya Pradesh News: भीड़ में मौजूद एक शख्स ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर पर थप्पड़ जड़ दिया और पास में खड़े एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं, चश्मा भी तोड़ दिया।
Madhya Pradesh News: छतरपुर में कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने की कोशिश की, वहीं वर्दी फाड़ने और चश्मा तोड़ने के मामले में पुलिस ने 4 नामजद सहित 50 लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, ये मामला छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र का है। जहां लुगासी के समीप ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक पूजाराम अहिरवार को कुचल दिया था। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजन शव लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। परिजनों की मांग है कि आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को समझाइश देने लगे, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस के बैरिकेट्स तोड़कर कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर जाने की कोशिश करने लगे। जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो यहां पर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
भीड़ में मौजूद एक शख्स ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर पर थप्पड़ जड़ दिया और पास में खड़े एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं, चश्मा भी तोड़ दिया। इसकी तस्वीरें मीडिया के कैमरों में कैद हो गईं और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 पर नामजद एवं 50 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 353 एवं 188 के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।