Madhya Pradesh News: पुलिस ने किया बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से 61 लाख का गांजा जब्त

Madhya Pradesh News: पुलिस ने एक कंटेनर से लाखों रुपए का गांजा जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
Madhya Pradesh News: सिवनी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक कंटेनर से लाखों रुपए का गांजा जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, जिले के घंसौर थाना पुलिस ने कंटेनर से 407 किलोग्राम गांजा जब्त कर आरोपी ड्राइवर निवासी उड़ीसा हरमोहन जगत को गिरफ्तार किया था। इस मामले में घंसौर एसडीओपी और एएसपी ने मीडिया को खाली कंटेनर की जानकारी दी थी। लेकिन आज रविवार को जबलपुर आईजी उमेश जोगा इस मामले में प्रेस वार्ता कर बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंटेनर में बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने निचली तिराहा पर नाकाबंदी की और कंटेनर एनएल-01-क्यू- 5421 को रोका। तलाशी के दौरान ड्राइवर सीट के पीछे गुप्त चेंबर के अंदर पॉलिथीन से भरी गांजे की बोरिया मिली। जिस पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया और कंटेनर जब्त किया गया। पुलिस ने अनुसार, जब्त माल की कीमत करीब 61 लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है कि मादक पदार्थ की सप्लाई जिले में किसे देना था।